कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे अनुपम खेर

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू-कश्मीर में अलग टाउनशिप निर्माण के मोदी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया है। खेर ने सरकार से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए राज्य में पहली स्मार्ट सिटी बनाए जाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2015 02:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2015 06:50 PM (IST)
कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे अनुपम खेर

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू-कश्मीर में अलग टाउनशिप निर्माण के मोदी सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया है। खेर ने सरकार से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए राज्य में पहली स्मार्ट सिटी बनाए जाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने की वकालत की।

विस्थापित पंडितों के समर्थन में खेर ने कहा ऐसे लोगों का खुद का घर होना चाहिए और यह उनका अधिकार है। विस्थापितों के लिए टाउनशिप बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध करने पर अभिनेता ने अलगाववादियों की कड़ी निंदा की। रूट्स इन कश्मीर संगठन द्वारा आयोजित सम्मेलन में अभिनेता ने कहा कि यह परियोजना दस वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शुरू होनी चाहिए, जहां विश्व स्तरीय मकान हों।

उन मकानों में रहने वाले ज्यादातर पंडित शिक्षित पेशेवर होंगे।उन्होंने कहा कि कश्मीर में पंडितों को दोबारा बसाने के प्रस्ताव को फलस्तीन और इजरायल का उदाहरण देते हुए 'यहूदी' नाम दिया जा रहा है। ऐसे कहने वाले निश्चित रूप से बीमार मानसिकता के लोग हैं।

कश्मीरी पंडितों और यहूदियों में अंतर है। कश्मीर कहीं बाहर से नहीं आए बल्कि उन्हें दोबारा उसी जगह पर बसाए जाने का प्रयास हो रहा है। अभिनेता ने कहा कि हम घाटी के मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। खेर ने विस्थापित पंडितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे केंद्र सरकार के प्रयास की तारीफ की।

पढ़ेंः कश्मीरी पंडितों के लिए कॉलोनी के प्रस्ताव के खिलाफ अलगाववािदयों का बंद

chat bot
आपका साथी