पुलिस हिरासत में भेजा गया दाऊद का भाई कासकर

ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक अन्य वसूली मामले में कासकर को सोमवार को सत्र न्यायालय में पेश किया गया था।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 10:03 PM (IST)
पुलिस हिरासत में भेजा गया दाऊद का भाई कासकर
पुलिस हिरासत में भेजा गया दाऊद का भाई कासकर
style="text-align: justify;">ठाणे, प्रेट्र। ठाणे की अदालत ने जबरन वसूली मामले में भगोड़ा आतंकी दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को छह मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हालांकि कासकर पहले से ही ठाणे के केंद्रीय कारागार में बंद है।

ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक अन्य वसूली मामले में कासकर को सोमवार को सत्र न्यायालय में पेश किया गया था। शहर के बिल्डर को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकाने, चार फ्लैट तथा धन वसूलने के आरोप में ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले साल 18 सितंबर को कासकर और अन्य को गिरफ्तार किया था। ताजा मामला उत्तरी मुंबई के प्रसिद्ध बिल्डर से तीन करोड़ रुपये की कथित वसूली से जुड़ा हुआ है। बिल्डर की शिकायत के बाद पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में कासकर और उसके गैंग के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी