सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम

सेना ने कश्मीर मे सीमा पार से घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बना दिया। इस घटना के बाद एलओसी पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

By Edited By: Publish:Wed, 23 May 2012 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2012 11:43 PM (IST)
सीमा पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। सेना ने कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बना दिया। इस घटना के बाद एलओसी पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के साथ सटे गोजर डोरी इलाके में सेना के गश्तीदल ने स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को भारतीय इलाके में दाखिल होने की कोशिश करते देखा। जवानों ने उन्हें रोका और आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस पर आतंकी जवानों पर फायर करते हुए गुलाम कश्मीर की तरफ भाग निकले। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि जवानों की सतर्कता से घुसपैठ का बड़ा प्रयास नाकाम बना दिया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी