ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस से इंटरपोल का इन्कार

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, 'मैं अभी बार्सिलोना से आने वाली फ्लाइट से उतरा हूं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 05:19 PM (IST)
ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस से इंटरपोल का इन्कार
ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस से इंटरपोल का इन्कार

नई दिल्ली, आइएएनएस। इंटरपोल ने भ्रष्टाचार के आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस से इन्कार किया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि सीबीआइ ने ऐसी किसी सूचना मिलने से इन्कार किया है।

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, 'मैं अभी बार्सिलोना से आने वाली फ्लाइट से उतरा हूं। इस दौरान मैं बिल्कुल सन्न बैठा रहा। जब मैं फ्लाइट में चढ़ रहा था तो मुझे खबर मिली थी कि इंटरपोल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के भारतीय अनुरोध को मेरे पक्ष में अस्वीकार करने का विस्तृत पत्र पहुंच गया है।'

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम व ट्विटर एकाउंट पर इंटरपोल के दस्तावेजों को पोस्ट भी किया है, हालांकि वे सार्वजनिक करने के लिए नहीं थे। पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ने कहा, 'अंतत: मेरे सिर पर लटक रही तलवार अचानक गायब हो गई है।' बता दें कि आइपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद ललित मोदी 2010 में भारत से भाग गए थे और वर्तमान में वह ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनके प्रत्यार्पण की प्रक्रिया भी अभी लंबित है।

ललित मोदी के बेटे की ताजपोशी की पूरी तैयारी

chat bot
आपका साथी