Indian Railways: कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार, देरी से चल रही दो दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट

रेलवे के अनुसार ट्रेनें दो घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के देरी के बारे में यात्रियों को भी अवगत कराया गया है। बता दें कि रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017) करीब 11 घंटे की देरी से चल रही हैं।

By Mohd FaisalEdited By: Publish:Sat, 14 Jan 2023 09:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2023 09:01 AM (IST)
Indian Railways: कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार, देरी से चल रही दो दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: कोहरे ने थामी रेलवे की रफ्तार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिलहाल उत्तर भारत मे ठंड व कोहरे से राहत बरकरार है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान भी बढ़ा है। हालांकि, ठंड का असर ट्रेनों पर बरकरार है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चलने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें अभी भी देरी से चल रही है। इनमें दो घंटे से लेकर 11 घंटे तक की देरी से ट्रेनें चल रही हैं।

दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रहीं

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेन शामिल हैं। इनमें दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569), पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397), मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13413) शामिल हैं। इसके अलावा बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02563), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303), रीवा-आनंद विहार टर्मिलन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12427), भागलपुर-आनंद विहार टर्मिलन विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367) शामिल हैं।

लिस्ट में ये ट्रेनें भी हैं शामिल

साथ ही राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (11057), कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658), कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस (15707), विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805), रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017), जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल (04651), हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस (12721), जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181), डॉ. अंबेडकरनगर-श्री मात वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919), एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615), एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621) देरी से चल रही हैं।

रेलवे ने यात्रियों को दी जानकारी

रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें दो घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के देरी के बारे में यात्रियों को भी अवगत कराया गया है। बता दें कि रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017) करीब 11 घंटे की देरी से चल रही हैं। विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805) साढ़े 6 घंटे की देरी से चल रही हैं।

Cold Wave in Delhi: दिल्लीवासियों को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, लेकिन आज से फिर कहर बरपाएगी शीतलहर

Train Affect: घने कोहरे से उत्तर भारत में ट्रेनें प्रभावित, एक दिन बात गंतव्य पर पहुंच रही है ट्रेन

chat bot
आपका साथी