विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस जून से शुरू करेगी पहली यात्रा

भारत में अपने तरह की इस पहली ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को विश्वस्तरीय अनूठी सुविधाओं का एहसास होगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 09:59 PM (IST)
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस जून से शुरू करेगी पहली यात्रा
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस जून से शुरू करेगी पहली यात्रा

नई दिल्ली, प्रेट्र: मेट्रो सरीखे स्वचालित दरवाजे और भीतर किसी पांच सितारा होटल जैसी साजसज्जा से युक्त तेजस एक्सप्रेस मुंबई से गोवा के बीच में जून से अपने पहले सफर पर निकलेगी। भारत में अपने तरह की इस पहली ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को विश्वस्तरीय अनूठी सुविधाओं का एहसास होगा।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपने इस साल के रेल बजट में वायदा किया था कि इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेल सेवा देश में कई रूटों पर शुरू की जाएंगी। दूसरे चरण में दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच इसी तरह की बेहतरीन ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें राजधानी व शताब्दी की तरह से खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। इस खर्च को रेल के किराए में जोड़ा जाएगा। एक्जीक्यूटिव क्लास के साथ चेयर कार से लैस ट्रेन में 22 अलग-अलग तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। धुएं व आग के लिए अलार्म सिस्टम इसमें होगा।

बीस कोच की ट्रेन में जो खानसामे नियुक्त होंगे उनमें पांच सितारा होटल की झलक मिलेगी। ट्रेन में ही काफी व चाय की मशीनों के अलावा अल्पाहार की व्यवस्था होगी। इसके अलावा इसमें हर यात्री के लिए अलग से एलसीडी स्क्रीन की व्यवस्था होगी। इसमें मनोरंजन के साथ यात्री को जरूरी दिशानिर्देश दिए जा सकते हैं। वाईफाई की सुविधा से लैस ट्रेन के शौचालय अत्याधुनिक होंगे। मेट्रो की तरह से इसमें व्यवस्था होगी जिससे यात्री को ट्रेन के गंतव्य के साथ अन्य जरूरी चीजों की जानकारी हर पल मिलती रहेगी।

chat bot
आपका साथी