Indian Railways: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन दौड़ने को तैयार, जानें- आपको क्या सुविधाएं मिलेगी

यह ट्रेन कई मायनों में खास होगी। आरामदायक और तेज गति का सफर कराने के साथ ही इसमें लग्जरी होटल जैसा आराम मिलेगा। यात्रियों का भरपूर मनोरंजन होगा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 12:02 AM (IST)
Indian Railways: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन दौड़ने को तैयार, जानें- आपको क्या सुविधाएं मिलेगी
Indian Railways: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन दौड़ने को तैयार, जानें- आपको क्या सुविधाएं मिलेगी

जेएनएन, नई दिल्ली। देश की पहली निजी यानी कॉरपोरेट ट्रेन तेजस के रफ्तार भरने की तारीख तय हो गई है। इसका परिचालन लखनऊ-दिल्ली रूट पर चार अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन को आइआरसीटीसी चलाएगा। ट्रेन का किराया इस रूट की उड़ानों से 50 फीसद कम होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। गाजियाबाद और कानपुर में इसका ठहराव होगा। वहीं मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का भी चलाया जाना लगभग तय है।

यह ट्रेन कई मायनों में खास होगी। आरामदायक और तेज गति का सफर कराने के साथ ही इसमें लग्जरी होटल जैसा आराम मिलेगा। यात्रियों का भरपूर मनोरंजन होगा। हर बोगी में मुफ्त वाई-फाई के साथ मूविंग टॉकीज दिल बहलाएगी, जिसमें रेलवे के प्री प्रोग्राम फीचर होंगे। यात्री एंड्रायड फोन पर रेलवे के ये कार्यक्रम वाइ-फाइ से कनेक्ट होकर देख सकेंगे।

तेजस क्लास में फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। कुल 12 बोगियों वाली इस ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे। दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी। एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे।

ट्रेन की खूबियां

-हर सीट के ऊपर होगा अटेंडेंट को बुलाने के लिए पीला बटन

-पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा

-बटन दबाते ही खुलेंगे और बंद होंगे खिड़की के पर्दे

-बोगी के दोनों छोर पर होंगे सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे

-करीब जाते ही खुद खुल जाएंगी सेंसर वाली डस्टबिन

-सिगरेट पीने पर स्वयं ही रुक जाएगी ट्रेन

-संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे हर बोगी में लगे छह सीसी कैमरे

-चेन की जगह इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए लगे हैं हैंडल

-विजुअल और एनाउंस से यात्रियों को भी मिलेगी तुरंत सूचना

-हर बोगी में लगे हैं एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, जो पहिए को जाम नहीं होने देंगे।

-ओएचई से बिजली लेकर उसे बोगियों के लिए कनवर्ट करने की तकनीक।

-शौचालय में कितना पानी है यह बताएगा इंडीकेटर।

-गार्ड के पास होगा गेट खोलने और बंद करने वाला बटन।

-हर बोगी में सूप व कॉफी बनाने के लिए मिनी किचन।

-बोगी में होंगे दो सेंट्रल टेबल, पब्लिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी।

नौ सितंबर को तय होगी पॉलिसी
इस ट्रेन का किराया सहित पूरी पॉलिसी पर नौ सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में तय होगी। इस दौरान किराए को अंतिम स्वीकृति देने, टिकटिंग की व्यवस्था, खानपान, टीटीई सहित सभी पहलुओं पर आइआरसीटीसी के अधिकारी मंथन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: दिल्ली- लखनऊ के बीच इस तारीख से शुरू होगी 'प्राइवेट ट्रेन तेजस'

chat bot
आपका साथी