रेलवे की 15 ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग हो भी गई पर कौन देगा इन 6 सवालों के जवाब?

(Indian Railway Resume Services) कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के बीच 12 मई से पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 08:49 PM (IST)
रेलवे की 15 ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग हो भी गई पर कौन देगा इन 6 सवालों के जवाब?
रेलवे की 15 ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग हो भी गई पर कौन देगा इन 6 सवालों के जवाब?

नई दिल्‍ली, जेएनएन। (Indian Railway Resume Services) कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के बीच 12 मई से पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनें शुरू हो जाएंगी। नई दिल्ली से ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में 15 अहम शहरों के लिए रवाना होंगी। इनकी ऑनलाइन बुकिंग आज शाम शुरू हो जाएगी। अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं, जिनका जवाब अभी तक न तो स्‍थानीय प्रशासन दे पाया है और न रेलवे और सरकार।

कौन देगा इन सवालों के जवाब क्‍या स्‍पेशल ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को गंतव्‍य स्‍टेशन पर 15 दिन के लिए क्‍वारंटाइन किया जाएगा। अगर किसी रेड जोन या कंटेनमेंट जोन के यात्री ने टिकट बुक करवा ली तो वह रेलवे स्‍टेशन कैसे पहुंच पाएगा।  अगर कोई यात्री अपने रेलवे स्‍टेशन पर पहुंच भी गया तो वह स्‍टेशन से अपने घर तक कैसे पहुंच पाएगा, क्‍योंकि केवल ग्रीन जोन को छोड़ दिया जाए तो बाकी जगह ऑटो या परिवहन की अन्‍य सुविधाएं बंद हैं। क्‍या लॉकडाउन के बीच रेलवे की बुकिंग टिकट को देखकर पुलिस संबंधित यात्री को रेलवे स्‍टेशन आने या जाने देगी। ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक होते हैं जिनका सीधा IRCTC से संबंध है, क्या वहां से टिकट बुक हो पाएंगी? अगर बुकिंग खुलते ही साइट पर लोड बढ़ता है और टिकट बुकिंग में दिक्कतें आती हैं, तो दूसरा ऑप्शन क्या होगा?

ये भी पढ़ें- 

Indian Railways: स्‍पेशल ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, ऐसे मिनटों में बुक कराए ट्रेन टिकट

एक नजर इस पर 

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इन ट्रेनों में सोशल डिस्टैंसिंग का खास ख्याल रखा जाना जरूरी है, लिहाजा बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होगी। आज शाम से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होगी। ध्यान रखें कि स्पेशल ट्रेनों में ना ही वेटिंग लिस्ट जारी किए जाएंगे और ना ही आरएसी के टिकट मिलेंगे। इसमें कंबल और चादर (बिझाने को) दोनों ही नहीं मिलेंगे। रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों में ट्रेन चलने से कम से कम 24 घंटे पहले टिकट रद कराया जा सकता है लेकिन टिकट रद कराने पर यात्रियों का 50 फीसद पैसा काट लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी