एलओसी पर अब नहीं हो सकेगी पाकिस्तानी घुसपैठ, भारतीय सेना ने तैनात की जवानों की एक अतिरिक्त ब्रिगेड

पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने व उनसे मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना ने 3000 सैनिकों की एक अतिरिक्त ब्रिगेड एलओसी पर तैनात की है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:19 PM (IST)
एलओसी पर अब नहीं हो सकेगी पाकिस्तानी घुसपैठ, भारतीय सेना ने तैनात की जवानों की एक अतिरिक्त ब्रिगेड
एलओसी पर अब नहीं हो सकेगी पाकिस्तानी घुसपैठ, भारतीय सेना ने तैनात की जवानों की एक अतिरिक्त ब्रिगेड

नई दिल्ली, एएनआइ। जम्मू कश्मीर से लगी हुई नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से चौकन्ना है। पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने व उनसे मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना ने 3000 सैनिकों की एक अतिरिक्त ब्रिगेड एलओसी पर तैनात की है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना की एक अतिरिक्त ब्रिगेड तैनात की गई है और इस कदम के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। सूत्र के अनुसार नियंत्रण रेखा पर तैनात अतिरिक्त जवानों की ब्रिगेड घुसपैठ की सभी बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं और आंतकवादियों द्वारा एलओसी पार करने के नापाक मंसूबे को असफल कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना इस साल आतंकवादियों की घुसपैठ में बहुत अधिक सफलता हासिल करने में विफल रही है। अक्टूबर-नवंबर में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण पाकिस्तान हर बार वहीं से घुसपैठ की कोशिश करता है, जिसके चलते भारतीय सेना इस बार पहले से ही चौकन्ना हो गई है। वहीं, भारतीय सेना एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय है और हाल ही में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर की एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की एक-दो अतिरिक्त बटालियन मौजूद हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि वे चीनी सेना के समर्थन में भारत पर दबाव बनाने के लिए हैं। अगर पाकिस्तानी ऐसा करने की कोशिश करती है, तो भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अभी हाल ही में सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में जारी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर का दौरा किया है।

chat bot
आपका साथी