Mumbai Airport: Runway 27 पर संचालन शुरू, सुबह IAF का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा था

मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त इंडियन एयरफोर्स का AN-32 एयरक्राफ्ट रनवे को पार कर गया। हादसे में किसी को बी चोट नहीं आई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 05:25 PM (IST)
Mumbai Airport: Runway 27 पर संचालन शुरू, सुबह IAF का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा था
Mumbai Airport: Runway 27 पर संचालन शुरू, सुबह IAF का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा था

मुंंबई, एएनआइ। मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 को शाम 4:50 बजे दोबारा संचालन के लिए खोल दिया गया है। आज सुबह ही भारतीय एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट AN-32 उड़ान भरते वक्त रनवे को पार कर गया था। रनवे पार करने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद से रनवे को बंद कर दिया गया था।

मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के AN-32 एयरक्राफ्ट के रनवे को पार कर गया। मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि विमान मुंबई से बेंगलुरु के येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन के लिए जा रहा था। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की अभी कोई खबर नहीं है। घटना के बाद फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे नंबर 27 को बंद कर दिया गया है। 

वहीं हादसे के बाद रनवे को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से लगभग 50 विमानों पर इसका असर पड़ा है। घटना के बाद कई विमानों का समय भी बदल दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी