सूचना एवं प्रसारण में सहयोग करेंगे भारत-बांग्लादेश

भारत और बांग्‍लादेश नेशनल टीवी चैनलों का एक दूसरे के यहां प्रसारण करने पर सहमत हुए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 20 Aug 2016 02:00 AM (IST) Updated:Sat, 20 Aug 2016 02:07 AM (IST)
सूचना एवं प्रसारण में सहयोग करेंगे भारत-बांग्लादेश

नई दिल्ली (प्रेट्र)। भारत और बांग्लादेश अपने-अपने नेशनल टीवी चैनलों का एक दूसरे के यहां प्रसारण करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देशों ने सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग से आतंकवाद और गलतफहमी से मुकाबले में मदद मिलने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

बांग्लादेश ने भारत से मुक्ति युद्ध में शहीद हुए करीब 8000 भारतीय सैनिकों की सूची भी मांगी है। इस सूची के मिलने से बांग्लादेश अपनी आजादी में योगदान देने वाले सैनिकों का सम्मान कर सकेगा। दोनों देश फिल्म निर्माण, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान पर वृत्तचित्र तैयार करने में सहयोग करने पर भी सहमत हुए हैं।

बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनू ने अपने भारतीय समकक्ष वेंकैया नायडू के साथ मुलाकात की। उन्होंने बांग्लादेशी चैनलों के भारत में प्रसारण से जुड़े मुद्दे को उठाया। इनू ने सवाल उठाया कि सार्क देशों के लिए शुल्क कम करने पर भारत विचार कर सकता है या नहीं।

बांग्लादेश ने मांगी विवादास्पद उपदेशक जाकिर नाइक पर कार्रवाई की जानकारी

chat bot
आपका साथी