India Coronavirus News Updates: भारत में कोरोना के मामले 71 लाख के पार, 86 फीसद लोग हुए ठीक

India Coronavirus Updates भारत में कोरोना वायरस से कुल मामले 71 लाख को पार कर गए हैं। इसमे से 86 फीसद लोगों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिलहाल 8 लाख 61 हजार 853 सक्रिय मामले ही बचे हैं।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:48 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:48 AM (IST)
India Coronavirus News Updates: भारत में कोरोना के मामले 71 लाख के पार, 86 फीसद लोग हुए ठीक
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 66,732 नए मामले समने आए हैं।

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या उससे कहीं ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 71 लाख को पार कर गए हैं। हालांकि, इसमें से 86 फीसद लोगों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिलहाल 8 लाख 61 हजार 853 सक्रिय मामले ही बचे हैं। आज लगातार 10वां दिन है, जब हजार से कम मरीजों की मौत दर्ज की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक रविवार को देशभर में 9,94,851 नमूनों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 8.68 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 71,559 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 61 लाख 49 हजार 535 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 86.36 फीसद पर पहुंच गई है। 66,732 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 71 लाख 20 हजार 539 हो गई है। 816 और मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1.09 लाख हो गया है। वहीं,  मृत्युदर गिरकर 1.53 फीसद पर आ गई है।

महाराष्ट्र में 11 हजार से कम नए मामले

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार हालात सुधरने के संकेत मिल रहे हैं। राज्य में 10,792 नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 15.28 लाख हो गई है। गुजरात में 1,181 नए मामलों के साथ कुल 1.51 लाख मरीज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 3,348, बंगाल में 3,612, दिल्ली में 2,780, ओडिशा में 2,546, और अरुणाचल प्रदेश में 239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इन राज्यों में कुल संक्रमित क्रमश: 4.36 लाख, 2.94 लाख, 3.09 लाख, 2.50 लाख और 11,998 हो गए हैं।

केरल में नौ हजार से अधिक मामले

केरल में एक दिन पहले देश में सबसे अधिक 11,755 नए केस मिलने के बाद मामले कुछ कम हुए हैं। 9,347 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 2.87 लाख हो गए हैं। कर्नाटक में 9,523, आंध्र प्रदेश में 5,210, तमिलनाडु में 5,015 और तेलंगाना में 1,717 नए केस सामने आए हैं और इन राज्यों में कुल संक्रमित बढ़कर क्रमश: 7.10 लाख, 7.55 लाख, 6.56 लाख और 2.12 लाख हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी