व्यापार और संचार बढ़ाने के लिए मिजोरम सीमा पर भारत-बांग्लादेश करेंगे पुल का निर्माण

बांग्लादेश की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे रोशन आरा खानम ने कहा कि ये प्रस्तावित पुल भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 08 Jul 2017 12:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jul 2017 12:11 PM (IST)
व्यापार और संचार बढ़ाने के लिए मिजोरम सीमा पर भारत-बांग्लादेश करेंगे पुल का निर्माण
व्यापार और संचार बढ़ाने के लिए मिजोरम सीमा पर भारत-बांग्लादेश करेंगे पुल का निर्माण

आइजोल, आईएएनएस। भारत और बांग्लादेश आपस में व्यापार और संचार बढ़ाने के लिए मिजोरम की सीमा पर पुल का निर्माण करने जा रहे हैं। ये पुल करनाफुली नदी पर बनेगा। इस बात की जानकारी मिजोरम इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने दी है। भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों की हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। 

उन्होंने बताया कि इस बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बांग्लादेश की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे रोशन आरा खानम ने कहा कि ये प्रस्तावित पुल भारत और बांग्लादेश के बीच एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसे पूरा करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। 

बांग्लादेश अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस पुल और रोड का निर्माण करने के लिए मंजूरी दे दी है। इस बैठक में रेलवे के सलाहकार दिबांजन रॉय ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने के बाद दो देशों के बीच न सिर्फ रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि दोनों देशों के लोगों के संबंधों को भी मजबूत करेगा। 

इस बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने पुल का निर्माण करने के लिए संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया। 

यह भी पढ़ें: सामने आया चीन का झूठ, तथ्यों को छुपाकर डोकलाम पर कर रहा है अपना दावा

यह भी पढ़ें: हैम्बर्ग में जुटे दुनिया के दिग्गज नेता, जी-20 से भारत को बड़ी उम्मीदें

chat bot
आपका साथी