सिक्किम पर तनाव के बीच भारत ने एससीओ सम्मेलन में भाग लिया

सिक्किम पर तनाव के बीच भारत ने चीन में हो रहे एससीओ सम्मेलन में भाग लिया है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sun, 02 Jul 2017 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jul 2017 11:42 AM (IST)
सिक्किम पर तनाव के बीच भारत ने एससीओ सम्मेलन में भाग लिया
सिक्किम पर तनाव के बीच भारत ने एससीओ सम्मेलन में भाग लिया

(बीजिंग (पीटीआई)। सिक्किम सेक्टर में चीन और भारत की सेना में जारी टकराव के बीच चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भारत शामिल हुआ। इसमें सभी सदस्य देशों के बीच आतंकवाद से निपटने और सीमा नियंत्रण में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, उत्तर पूर्व चीन के लियाओनिंग प्रांत के डालियान में गुरुवार को यह सम्मेलन हुआ। इस दौरान सदस्य देशों के सीमा नियंत्रण विभाग के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। चीन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा पर जारी गतिरोध का भारत-चीन संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ा है।

अखबार के मुताबिक, सम्मेलन में आतंकवाद और अलगाववाद से निपटने में सहयोग पर चर्चा की गई। इसके अलावा सीमा पार अपराध को रोकने और सीमा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। चीन के सीमा नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चेन डिंगवु ने कहा कि सभी सदस्य देशों के बीच सीमा सहयोग महत्वपूर्ण है। चीन, रूस, कजाखिस्तान, किर्गीजस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान एससीओ के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें: भारत ने एससीओ में उठाया आतंकवाद का मसला

यह भी पढ़ें: चीन की भारत-पाक को हिदायत, SCO में आपसी झगड़ा लेकर न आएं

chat bot
आपका साथी