अदभुत.....हेयरस्टाइल में हस्तियों के चेहरे

उसने सिर के पिछले हिस्से के बालों को कटवाकर और रंगवाकर ट्रंप के चेहरे जैसी छवि बनवा ली।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 10:09 AM (IST)
अदभुत.....हेयरस्टाइल में हस्तियों के चेहरे
अदभुत.....हेयरस्टाइल में हस्तियों के चेहरे

ताइपे (एजेंसी)। ताइवान के चांगुआ शहर का एक सैलून आजकल लोगों को बहुत भा रहा है। दरअसल यहां लोग अपनी पसंदीदा हस्ती की छवि अपनी हेयरस्टाइल के रूप में उतरवा सकते हैं। एक्सबी नामक इस सैलून के एलन चेन इस कार्य को तीन घंटे में अंजाम देते हैं। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद करने वाला एक लड़का भी यहां पहुंचा।

उसने सिर के पिछले हिस्से के बालों को कटवाकर और रंगवाकर ट्रंप के चेहरे जैसी छवि बनवा ली। ऐसा करके वह इंटरनेट पर भी चर्चा का विषय बन गया है। लोगों को उनकी पसंदीदा शख्सियत की छवि हेयरस्टाइल के रूप में मुहैया कराने वाले इस सैलून में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कोई अपनी हेयरस्टाइल रिश्तेदार के चेहरे जैसा करना चाहता है तो कोई किसी सेलेब्रिटी की छवि चाहता है।

यह भी पढ़ें : वीडियो: एक मासूम पपी ने कुछ इस अंदाज में की भागने की कोशिश

chat bot
आपका साथी