MP में मॉडल बंधकः सिरफिरे के पिता ने कहा- जमानत कराई तो खुद मर जाएगा या मॉडल को मार देगा

भोपाल में मॉडल को बंधक बनाने वाले रोहित के पिता ने कहा, जमानत करवाना बेकार है, जेल में रहकर सुधर जाएगा बेटा।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 07:01 AM (IST)
MP में मॉडल बंधकः सिरफिरे के पिता ने कहा- जमानत कराई तो खुद मर जाएगा या मॉडल को मार देगा
MP में मॉडल बंधकः सिरफिरे के पिता ने कहा- जमानत कराई तो खुद मर जाएगा या मॉडल को मार देगा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। भोपाल में मॉडल को कई घंटे तक बंधक बनाने वाले सिरफिरे आशिक के पिता का कहना है कि उनका बेटा जेल से बाहर आया तो या तो खुद मर जाएगा या फिर छोरी को मार देगा। वह जेल में रहकर ही सुधर जाएगा। अलीगढ़ के गांव लोधा निवासी रोहित के पिता रेशमपाल ने कहा, 'हम तो बहुत परेशान हैं। उम्मीद थी कि बुढ़ापे में कुछ सहारा बनेगा, लेकिन उसने हमारी जान ही मुश्किल में डाल दी। जमानत कराने का कोई फायदा नहीं है। मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि भोपाल जाकर जमानत कराऊं। दामाद ने भोपाल जाकर मुलाकात करने की बात कही है।'

शनिवार को रेशमपाल पत्‍नी के साथ घर पर गुमसुम बैठे थे। बुढ़ापे में मजदूरी कर पेट पालने वाले रेशमपाल ने दैनिक जागरण को बताया, 'जब रोहित और मॉडल मुंबई में रहते थे, तब मेरी उनसे बात होती थी। रोहित ने लड़की से शादी करने की बात कही थी। शुक्रवार को जब उसने लड़की को बंधक बना रखा था, तब उसके पिता का सुबह 8:30 बजे फोन आया था। लड़की से भी बात हुई। उसने कहा कि अंकलजी यह मुझे परेशान कर रहा है। हम दोनों एक हो जाएं तो आपको परेशानी तो नहीं होगी। मैंने कहा, मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। तब उसने गांव आने की बात कही। रोहित को भी मैंने फोन किया। उसने कहा कि पापा आप इनकी बातों में मत आओ। इनका मकसद लड़की को ले जाकर मुझे शूट करने का है। मैंने बेटे को समझाया भी, लेकिन वह नहीं माना।'

प्रधानी के चुनाव में लगा था शराब चुराने का आरोप
रोहित पर प्रधानी के चुनाव के समय नलकूप में रखी शराब की दो बोतल चुराने का आरोप लगा था। इसी आरोप में गांव वालों ने उसकी पिटाई कर दी तो वह मुंबई भाग गया। वहां किसी स्टूडियो में काम करने लगा और मॉडल के संपर्क में आ गया। हाईस्कूल तक पढ़ने वाले रोहित की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। मां-बाप 50 गज जमीन में बने झोपड़ीनुमा मकान में रहते हैं।

यह है मामला
रोहित शुक्रवार को भोपाल में बीएसएनएल के एक रिटायर्ड अफसर के घर में घुस गया था और उनकी बेटी को कट्टे के बल पर बंधक बना लिया। पुलिस ने 12 घंटे के बाद युवती को मुक्‍त कराया। दरअसल भोपाल निवासी युवती मुंबई में रहकर मॉडलिंग करती थी, जहां उसके संपर्क रोहित से हो गए थे। रोहित भी मॉडलिंग करता है। रोहित उस मॉडल से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके राजी न होने पर वह शुक्रवार को भोपाल पहुंच गया और युवती को बंधक बना लिया। बाद में पुलिस ने रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी