हिलेरी जीतीं तो जयपुर के नायला गांव में बंटेंगे लड्डू

2000 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जब भारत दौरे पर थे तो वह जयपुर के नायला गांव भी आए थे।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 07 Nov 2016 05:51 AM (IST) Updated:Mon, 07 Nov 2016 08:55 AM (IST)
हिलेरी जीतीं तो जयपुर के नायला गांव में बंटेंगे लड्डू

जयपुर, जेएनएन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से जयपुर भी अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ गया है। कारण है, रिपब्लिकन पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन के जयपुर जिले से रिश्ते, जिन्हें न तो यहां के लोग भुला सकते हैं और न ही खुद हिलेरी क्लिंटन।

2000 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जब भारत दौरे पर थे तो वह जयपुर के नायला गांव भी आए थे। यहां आने के बाद वह रिश्तों के बंधन में ऐसे बंधे गए कि उनका जन्मभर का रिश्ता इस गांव से जुड़ गया। गांव की एक महिला मोहनी देवी से राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन बनाया।

जिसके बाद बिल क्लिंटन 2002 में फिर नायला आए और मोहनी से मिलने उसके घर भी गए। इसके बाद मोहनी का रिश्ता क्लिंटन से ऐसा जुड़ा कि उसने अपने भाई के लिए हर साल राखी भेजनी शुरू कर दी।

मोहनी देवी ने बताया कि हम वोट तो नहीं दे सकते लेकिन पूरा गांव मिलकर मेरी भाभी की जीत के लिए दुआ कर रहा है। भाई (बिल क्लिंटन) तो दो बार आ चुके हैं लेकिन भाभी (हिलेरी क्लिंटन) का राष्ट्रपति बनने के बाद यहां इंतजार रहेगा। उसने कहा कि हिलेरी की जीत के बाद गांव में लड्डू बाटूंगी।

एग्रीकल्चर में कल्चर का अहम योगदान: पीएम मोदी

भाजपा नेता अविनाश खन्ना बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य

chat bot
आपका साथी