अफजल को शहीद कहने पर भड़के योगेश्वर दत्त, फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया जवाब

ओलंपक पदक विजेता और भारत के स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जाने और अफजल को शहीद बताने वालों को कड़ा जवाब देते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि यदि अफजल शहीद है तो हुनुमथप्पा को क्या कहा जाएगा?

By kishor joshiEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2016 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2016 09:47 AM (IST)
अफजल को शहीद कहने पर भड़के योगेश्वर दत्त, फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया जवाब

नई दिल्ली। ओलंपिक कास्य पदक विजेता और भारत के स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जाने और अफजल को शहीद बताने वालों को कड़ा जवाब देते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि यदि अफजल शहीद है तो हुनुमनथप्पा को क्या कहा जाएगा?

पढ़ें: जेएनयू विवाद पर बोले CM नीतीश - कन्हैया देशभक्त, राष्ट्रद्रोह का आरोप गलत

योगेश्वर दत्त की यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो चुकी है जिसे अभी तक 58,133 लाईक मिलने के साथ 8,192 बार शेयर किया जा चुका है।

गज़नी का है तुम में खून भरा जो तुम अफज़ल का गुण गाते हों,जिस देश में तुमने जनम लिया उसको दुश्मन बतलाते हो!भाषा की कैसी आ... Posted by Yogeshwar Dutt on Saturday, February 13, 2016

गौरतलब है कि भारत विरोधी नारेबाजी के मामले में कथित रूप से जेएनयू परिसर के दो वीडियो सामने आए हैं जिसमें भारत विरोधी नारे लगाने के साथ-साथ आतंकी अफजल गुरू के पक्ष में नारे लगाए जा रहे हैं।

पढ़ें: अफजल गुरु को शहीद बताने से दुखी हैं संसद हमले के पीड़ित

chat bot
आपका साथी