साथ रहने के लिए इस आईएएस और आईपीएस जोड़े को चाहिए पीएम मोदी का आशीर्वाद

सदियों पुरानी कहावत है कि प्यार से हर चीज को जीता जा सकता है। भारत की वास्तविकता यही है इससे सरकार भी अछूती नहीं है और ना पीएम मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक अनोखे केस का सामना करने वाले हैं जिसमें उन्हें एक जोड़े शादीशुदा जोड़े को साथ

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 12:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:22 PM (IST)
साथ रहने के लिए इस आईएएस और आईपीएस जोड़े को चाहिए पीएम मोदी का आशीर्वाद

नई दिल्ली। सदियों पुरानी कहावत है कि प्यार से हर चीज को जीता जा सकता है। भारत की वास्तविकता यही है इससे सरकार भी अछूती नहीं है और ना पीएम मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक अनोखे केस का सामना करने वाले हैं जिसमें उन्हें एक जोड़े शादीशुदा जोड़े को साथ रहने की अनुमति देनी होगी। हो सकता है कि इसके लिए पीएम मोदी को नियमों से समझौता भी करना पड़े।

दरअसल निशा 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने साथी पी पार्थिबन से शादी की थी। पार्थिबन 2012 के आईएएस अधिकारी हैं। निशा को कोयंबटूर पोस्टिंग मिली है तो उनके पति पार्थिबन को पुडुचेरी में पोस्टिंग मिली हुई है।

पिछले साल इस जोड़े ने शादी के आधार पर ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था। वैसे तो एक नियम है कि शादी होने के बाद किसी एक का ट्रांसफर किया जा सकता है जिससे कि वो अपनी जिंदगी अच्छी तरह से गुजार सकें लेकिन इस जोड़े के केस में ऐसा नहीं हो सकता है। क्योंकि अधिकारियों को उनके गृह राज्य में ट्रांसफर नहीं मिल सकता है। अब ऐसे में इस जोड़े को सिर्फ पीएम मोदी के आशीर्वाद का सहारा है।

निशा का होमटाउन दिल्ली है तो उनको दिल्ली ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और पार्थिबन का होमटाउन तमिलनाडु है तो उनको इस राज्य में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अब ऐसे में इस जोड़े के पास पीएम मोदी के आशीर्वाद के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

chat bot
आपका साथी