IAF हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग, पायलट और चालक दल सुरक्षित

आईएएफ के हेलीकॉप्टर जेड 923 पायलट ने तकनीकी गलती को देखते हुए मेधाक के टॉपप्राण क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग की

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 02:38 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 02:44 PM (IST)
IAF हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग, पायलट और चालक दल सुरक्षित
IAF हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग, पायलट और चालक दल सुरक्षित

तेलंगाना, एएनआई। एक भारतीय वायुसेना (आईएएफ) हेलीकॉप्टर की शनिवार सुबह तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल पायलट और चालक दल सुरक्षित हैं।

आईएएफ के हेलीकॉप्टर जेड923 पायलट ने तकनीकी गलती को देखते हुए मेधाक के टॉपप्राण क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग की। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हेलीकॉप्टर और चालक दल को सुरक्षित रूप से जमीन तक पहुंचाया।
 

यह भी पढ़ें: जंगली जानवरों के शिकारी को गिरफ्तार करने गए पुलिस कर्मियों पर हमला

chat bot
आपका साथी