किसान की आत्‍महत्‍या ने उड़ा दी अरविंद केजरीवाल की नींद

जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली में एक किसान की खुदकुशी पर सियासत तेज होने के बाद आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी गलती मानी। उन्‍होंने कहा कि किसान की आत्‍महत्‍या की कोशिश करने के बाद मंच पर भाषण जारी रखना ये

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 03:30 PM (IST)
किसान की आत्‍महत्‍या ने उड़ा दी अरविंद केजरीवाल की नींद

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली में एक किसान की खुदकुशी पर सियासत तेज होने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा कि किसान की आत्महत्या की कोशिश करने के बाद मंच पर भाषण जारी रखना ये हमारी गलती थी। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि मुझे रैली रोक देनी चाहिए थी। मीडिया से बात करने के दौरान केजरीवाल कई प्रश्नों पर झल्ला गए।

केजरीवाल ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान करना चाहिए। इस मामले में जांच एजेंसियों को जांच करने दीजिए, उसके बाद जिसकी गलती होगी उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दो। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुझे बुलाएगी पूछताछ के लिए तो मैं जाने को तैयार हूं।

पढ़ें - गजेंद्र सिंह एक मिनट में 12 लोगों को बांध देते थे पगड़ी

किसान की आत्महत्या पर भावुक होते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस घटना को मैं पचा नहीं पा रहा हूं, इस घटना के बाद मुझे रातभर नींद नहीं आई। साथ ही केजरीवाल ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कई प्रश्नों पर तिलमिला गए थे। उन्होंने कहा कि अगर आप चौबीस घंटे बहस करना चाहते है तो करिए। इसी से टीआरपी आती है तो दिखाइए, लेकिन इससे किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है। हम बोले तो भी परेशानी और न बोलें तो परेशानी, इस घटना के चीथड़े उड़ाने बंद कर दीजिए, लेकिन इससे किसानों का भला नहीं होने वाला।

इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की नेतृत्व में आज गजेंद्र सिंह के परिजनों से उनके पैतृक आवास जाकर मिलेंगे। गजेंद्र सिंह राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे का नांगल झामरवाड़ा गांव का रहने वाला था। गौरतरलब है कि आम आदमी पार्टी ने मृतक गजेंद्र की मौत पर परिजनों की 10 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है।

पढ़ें - गजेंद्र आत्महत्या मामले में केजरीवाल-सिसोदिया से हो सकती है पूछताछ

पढ़ें - किसान मरता रहा.... केजरीवाल और सिसोदिया देखते रहे

chat bot
आपका साथी