GST के विरोध में तमिलनाडु के तमाम होटल व रेस्‍तरां बंद

जीएसटी के लागू किए जाने को लेकर तमिलनाडु के तमाम होटल व रेस्‍तरां बंद हैं।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 12:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 12:26 PM (IST)
GST के विरोध में तमिलनाडु के तमाम होटल व रेस्‍तरां बंद
GST के विरोध में तमिलनाडु के तमाम होटल व रेस्‍तरां बंद

चेन्‍नई (आइएएनएस)। 12-28 फीसद गुड्स एंड सर्विस टैक्‍स के लागू किए जाने के विरोध में तमिलनाडु के तमाम होटल व रेस्‍तरां मंगलवार को बंद हैं। इनका कहना है कि इससे राज्‍य में पर्यटन प्रभावित होगा। हालांकि सड़क किनारे लगने वाले छोटे ढाबे पहले की तरह काम कर रहे हैं।

सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद का आह्वान करने वाले होटलों व रेस्‍त्राओं को साउथ इंडिया होटल्‍स एंड रेस्‍टोरंट्स असोसिएशन (SIHRA) द्वारा समर्थन दिया जा रहा है।

एक हाउसवाईफ जे. नित्‍या ने आइएएनएस से बताया, ‘तंजावुर से चेन्‍नई जाने के दौरान होटलों में हड़ताल के कारण हम पुडुचेरी में एक दोस्‍त के पास रुके।‘ पहले जारी एक बयान में SIHRA ने कहा, 2009 से होटल इंडस्‍ट्री आर्थिक व अन्‍य हालातों से जूझ रहा है। हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया जिसके अनुसार नेशनल व स्‍टेट हाइवे के आस-पास की 500 मीटर की दूरी के भीतर शराब की बिक्री बंद कर दिया गया जिससे होटल कारोबार प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें: क्या जीएसटी में रजिस्टर्ड डीलर्स को अनरजिस्टर्ड डीलर्स की सेल डीटेल्स अपलोड करनी होगी?

chat bot
आपका साथी