गर्म सरिए से दागा मासूम का शरीर

मध्‍यप्रदेश के खंडवा में ढाई साल की बच्ची को जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को बालशक्ति केंद्र में भर्ती किया गया।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 08:37 AM (IST)
गर्म सरिए से दागा मासूम का शरीर

खंडवा, ब्यूरो। मध्‍यप्रदेश के खंडवा में ढाई साल की बच्ची को जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को बालशक्ति केंद्र में भर्ती किया गया। भुनेश्वरी पिता श्यामलाल निवासी लखनपुर के पेट पर गर्म सरिए से गहरे दाग होने से तबीयत बिगड़ी है।

बच्ची की मां सीमाबाई ने बताया कि गांव के ओझा-बाबा ने कहा था कि गर्म सरिए से दागने पर बच्ची ठीक हो जाएगी, लेकिन इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई तो जिला अस्पताल लेकर आए। इसी तरह सोमवार को भर्ती किए गए ग्राम करोली से अमित पिता श्यामलाल (12 माह) के पेट पर भी गर्म सरियों के दाग पाए गए।

chat bot
आपका साथी