जानें, कैसे एक घोड़ा बना शख्स की मौत की वजह

हैदराबाद में एक घोड़े ने शख्स की जान ले ली। इस घटना में एक शख्स घायल भी हुआ है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 04:20 PM (IST)
जानें, कैसे एक घोड़ा बना शख्स की मौत की वजह
जानें, कैसे एक घोड़ा बना शख्स की मौत की वजह

हैदराबाद, आईएनएस। हैदराबाद में सोमवार को एक घोड़े ने दो लोगों पर ऐसा कहर बरपाया कि इसमें एक शख्स की मौत हो गई। घटना मेलरदेवपल्ली की है जहां एक घोड़े ने बाइकसवार दो लोगों पर हमला कर दिया। घोड़े के इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मेलरदेवपल्ली रेलवे गेट के पास घोड़े ने पास से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों को लात मार दी। घोड़े के जबरदस्त प्रहार से बाइक सवार दोनों दोस्त जमीन पर गिर गए और घायल हो गए। शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण 44 वर्षीय हमीद खान की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि उसके दोस्त काजिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमीद खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। हमीद के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सुहैल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। सुहैल घटना के वक्त घोड़े पर सवार था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

तांगा चौक पर बीच में छोड़ा पेयजल पाइप लाइन बदलने का काम

शहर में पिछले एक साल में इस तरह की ये दूसरी वारदात है। बीते दिनों गोलकोंडा में एक शादी समारोह के दौरान घोड़े की लात पड़ने से एक शख्स की मौत हो गई थी। पिछले कुछ समय से स्थानीय लोग कुछ लोगों की घोड़ो से रेस लगाने की शिकायत करते रहे हैं। कुछ मौकों पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरकस, फलकनुमा, और हाशिमाबाद से घोड़ों को अपनी हिरासत में लिया है।

यूपीः नोएडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर में घोड़ा बुरी तरह घायल

chat bot
आपका साथी