बिना अनुमति विदेश जाने पर आईएएस अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी प्रोमिला शंकर को निलंबित कर दिया है। वह 1976 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पद पर तैनात थीं।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Sep 2011 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2011 12:51 AM (IST)
बिना अनुमति विदेश जाने पर आईएएस अधिकारी निलंबित

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी प्रोमिला शंकर को निलंबित कर दिया है। वह 1976 बैच की अधिकारी हैं और वर्तमान में आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पद पर तैनात थीं।

प्रोमिला शंकर पर आरोप है कि पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना कोलम्बो की यात्रा की, जो अखिल भारतीय प्रशासकीय सेवा नियमावली के खिलाफ है। उनके निलम्बन की इस 'सरकारी' वजह के इतर प्रशासनिक हलकों में कई और वजहें भी चर्चा में हैं।

कई प्रशासनिक अधिकारी इसे आईएएस एसोसिएशन की राजनीति से जोड़कर भी देख रहे हैं। इस समय आईएएस एसोसिएशन का कोई अध्यक्ष नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि अध्यक्ष पद के मनोनयन के लिए उनके नाम पर विचार-विमर्श चल रहा था और इसके लिए उनकी सहमति मांगी गई थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी