भारी बारिश से मुंबई हलकान, सड़क और रेल सेवा बाधित

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये बारिश इस पूरे सप्ताह भी लगातार जारी रहने की उम्मीद है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 12:21 PM (IST)
भारी बारिश से मुंबई हलकान, सड़क और रेल सेवा बाधित
भारी बारिश से मुंबई हलकान, सड़क और रेल सेवा बाधित

मुंबई (जेएनएन)। बुधवार को मुंबई और राज्य के दूसरे इलाके में हुई भारी बारिश अब भी लगातार जारी है। बारिश क कारण रेलवे और सड़क सेवा पूरी तरह से बाधिक हो चुकी है। कुछ सड़कों पर दो किमी तक जाम लगा हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये बारिश इस पूरे सप्ताह भी लगातार जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोलाबा ऑब्जर्वेटरी ने बुधवार को पूरे दिन में 43 मिमी की वर्षा दर्ज की है, वहीं सांताक्रूज ने 71.4 मिमी की वर्षा दर्ज की है। जो रविवार को हुए 49 मिमी वर्षा से कहीं ज्यादा है। वार्षिक औसत वर्षा कोलाबा और सांताक्रूज में क्रमश: 2,184 और 2,453 मिमी है। बुधवार को औसत से 18 प्रतिशत ज्यादा वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार ने कहा, गुजरात की तरफ से कम दबाव वाले हवाओं के कारण गोवा और कोंकण में अच्छी बारिश के आसार है। इसी बीच मौसम विभाग मुंबई में डोप्लर राडार कुछ तकनीकी कारणों के कारण बाधित हो चुका है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इससे मौसम की भविष्यवाणी पर कोई असर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 48 घंटे में दस्तक देगा मानसून

chat bot
आपका साथी