गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ सेनेगल में शुरू हुई प्रत्यर्पण पर सुनवाई

फिरौती और हत्या सहित कई अन्य मामलों में वांछित पुजारी को अफ्रीकी देश सेनेगल में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 11:06 PM (IST)
गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ सेनेगल में शुरू हुई प्रत्यर्पण पर सुनवाई
गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ सेनेगल में शुरू हुई प्रत्यर्पण पर सुनवाई
बेंगलुरु, प्रेट्र। सेनेगल की अदालत में गैंगस्टर रवि पुजारी के प्रत्यर्पण से संबंधित सुनवाई शुरू हो गई है। इस संबंध में कर्नाटक प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पुजारी के खिलाफ पुख्ता सुबूत हैं और हम उसे भारत लाने में हम सफल होंगे।

गौरतलब है कि फिरौती और हत्या सहित कई अन्य मामलों में वांछित पुजारी को अफ्रीकी देश सेनेगल में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। राज्य सीआइडी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सेनेगल में न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हम उसे भारत लाने में सफल होंगे।

सेनेगल ने इस मामले में अब तक बहुत ही सकारात्मक कदम उठाए हैं। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की समयसीमा पर अधिकारी ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अपील किन प्रावधानों के तहत की गई और आरोपित इनका जवाब कैसे देता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी