झीरम घाटी हमले में जस्टिस मिश्र आयोग की सुनवाई शुरू

जस्टिस प्रशांत मिश्र की एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग में झीरम घाटी हमले की सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2015 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2015 03:06 PM (IST)
झीरम घाटी हमले में जस्टिस मिश्र आयोग की सुनवाई शुरू

बिलासपुर । जस्टिस प्रशांत मिश्र की एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग में झीरम घाटी हमले की सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में कल भी सुनवाई जारी रहेगी। बस्तर के तत्कालीन एसपी अजय यादव, एएसपी सलीम और पीएसओ कंवर पाल सिंह ने जस्टिस मिश्र आयोग के समक्ष अपना बयान दिया।

गौरतलब है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं के काफिले को रोककर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, पीसीसी चैयरमैन नंद कुमार पटेल, उनके बेटे दीपक पटेल व पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल सहित 27 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी