Madhya Pradesh: मप्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, एएनएम को बाल पकड़कर घसीटा

युवक ने मारपीट के साथ एएनएम (ऑक्सीलरी नर्स मिड वाइफ) के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 07:19 PM (IST)
Madhya Pradesh: मप्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, एएनएम को बाल पकड़कर घसीटा
Madhya Pradesh: मप्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला, एएनएम को बाल पकड़कर घसीटा

टीकमगढ़, जेएनएन। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत नारगुड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। युवक ने मारपीट के साथ एएनएम (ऑक्सीलरी नर्स मिड वाइफ) के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, हाल ही में दिल्ली से 21 मजदूर नारगुड़ा लौटे हैं। एएनएम के. रामा अहिरवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को गांव पहुंची। स्क्रीनिंग के दौरान राजेंद्र अहिरवार ने एएनएम के साथ अभद्रता की। अभद्रता का विरोध किया तो राजेंद्र ने एएनएम के साथ मारपीट कर दी। उसने एएनएम के बाल पकड़कर घसीटा। बाद में उसने एएनएम की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मालूम हो, इससे पहले इंदौर, भोपाल और खरगोन में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं।

युवक गिरफ्तार

एएनएम की रिपोर्ट पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नसीर फारूकी, देहात थाना प्रभारी, टीकमगढ़

chat bot
आपका साथी