गोगी गैंग के शूटर दिनेश पर तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेशी पर आए गोगी गैंग के बदमाश पर टिल्लू गैंग के बदमाश ने गोलियां बरसा दीं। इस दौरान वह घायल हो गया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 03:43 PM (IST)
गोगी गैंग के शूटर दिनेश पर तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
गोगी गैंग के शूटर दिनेश पर तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली (जेएनएन)। तीस हजारी कोर्ट परिसर मंगलवार सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा। कोर्ट के गेट नंबर दो पर तड़ातड़ गोलियां बरसाईं गई। इस दौरान फायरिंग में पेशी पर लाया गया गोगी गैंग का कुख्यात शूटर दिनेश घायल हो गया है। फिलहाल दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस गोगी गैंग के सदस्य दिनेश को सुबह पेशी के लिए लेकर आई थी। इसी दौरान जब वह कोर्ट के गेट नंबर के पास खड़ी वैन में था तो टिल्लू गैंग के एक शख्स ने उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान फायरिंग करने वाले को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला आरोपी नाबालिग है। 

chat bot
आपका साथी