भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई राजदूत होंगी हरिंदर सिंधु

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की राजनेयिक हरिंदर सिंधु को भारत में नई राजनेयिक के रूप में भेजने का एलान किया है। सिंधु ने एलएलबी और एलएलई की पढ़ाई की है

By Atul GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 11:22 AM (IST)
भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई राजदूत होंगी हरिंदर सिंधु

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में उनकी नई राजदूत के रूप में हरिंदर सिंधु को नियुक्त करने का एलान किया है। हरिंदर सिंधु भारतीय मूल की हैं जो बचपन में ही अपने परिवार के साथ सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया में बस गई थीं।
सिंधु ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी हैं।

इससे पहले वो मॉस्को और दमिश्क में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। सिंधु ने सिडनी यूनिवर्सिटी से एलएलबी और एलएलई की पढ़ाई की है।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशोप के भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई राजदूत के रूप में हरिंदर सिंधु के नाम का एलान करते हुए कहा कि एशियाई महाद्वीप में भारत ऑस्ट्रलिया का घनिष्ठ और मित्र है।

उन्होंने ये भी कहा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का 20 अरब डॉलर का कारोबार है और निकट भविष्य में भी दोनों देशों के आपसी रिश्तों को नई दिशा देने की तरफ कदम उठाएंगे।

पढ़ें- अब कोहली को सता रही है ऑस्ट्रेलिया की याद, जारी की ये तस्वीर

chat bot
आपका साथी