गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, मिली जमानत

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ”शाम कार्यक्रम की निरंतरता है। हमारा वारंट रद्द कर दिया गया है। सत्यमेव जयते।”

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 26 Oct 2017 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 02:05 PM (IST)
गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, मिली जमानत
गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, मिली जमानत

विसनगर, एएनआई। पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। विसनगर सेशन कोर्ट ने हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

हार्दिक पहले कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, लेकिन गुरुवार को वह पेश हुए। उन्हें 5000 के मुचलके पर जमानत मिली है।  हार्दिक पटेल पर साल 2015 के पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ का केस चल रहा है।

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ”शाम कार्यक्रम की निरंतरता है। हमारा वारंट रद्द कर दिया गया है। सत्यमेव जयते।” हार्दिक पटेल ने यह ट्वीट गुजराती में किया। इससे पहले हार्दिक पटेल ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

વિસનગર કોર્ટ માં આવ્યો છું.ન્યાયતંત્ર પર મને પૂરો ભરોષો છે.પણ એક વાત નથી સમજાતી કે કેસો પાછા ખેંચાયા ની વાત છે તો પછી વોરન્ટ કેમ નીકળ્યું.

— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 26, 2017

विसनगर सत्र अदालत के न्यायाधीश वीपी अग्रवाल ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के संयोजक लालजी पटेल और पांच अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इन लोगों को पूर्व में मामले में जमानत मिल गयी थी।

यह भी पढ़ें: रुपाणी ने हार्दिक और अल्पेश को कांग्रेस का एजेंट बताया

chat bot
आपका साथी