गुना: ADM पर रेवन्यू अफसरों से शराब और नॉनवेज मंगवाने का आरोप, SDM ने दर्ज कराई शिकायत

गुना की SDM शिवानी रायकवार ने बताया कि ADM दिलीप मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। दरअसल वह रेवन्यू अफसरों से शराब और नॉनवेज डिमांड करते थे।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 10:35 AM (IST)
गुना: ADM पर रेवन्यू अफसरों से शराब और नॉनवेज मंगवाने का आरोप, SDM ने दर्ज कराई शिकायत
गुना: ADM पर रेवन्यू अफसरों से शराब और नॉनवेज मंगवाने का आरोप, SDM ने दर्ज कराई शिकायत

भोपाल, एएनआइ। गुना एसडीएम शिवानी द्वारा एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना का मामला सामने आया है। शिवानी रायकवार ने बताया कि एडीएम द्वारा रेवन्यू अफसरों (तहसीलदार और पटवारी) से नशीली शराब और नॉन वेज खाने की डिमांड की जाती थी। यदि वह इसे पूरा नहीं करते तो उन्हें डाटा जाता था। हालांकि, अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। 

शिवानी ने प्रशासनिक वाट्सएप ग्रुप पर एडीएम दिलीप मंडावी के खिलाफ मैसेज किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि  'अगर किसी ने भी एडीएम को दारू, चिकन आदि पहुंचाया तो मेरे द्वारा आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।' हालांकि, बाद में सभी अधिकारियों को बुलाकर यह मैसेज डिलीट करवा दिया गया था। 

जागरण के सहयोगी अखबार नई दुनिया ने  गुरुवार के अंक में इस मामले का खुलासा किया था। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए  सामान्य प्रशासन विभाग ने एडीएम दिलीप मंडावी का तबादला भोपाल कर दिया और  उन्हें मंत्रालय में उप सचिव बनाया। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। वहीं दूसरी तरफ  एडीएम दिलीप मंडावी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही के दौरान मैंने एसडीएम शिवानी को डांटा था। उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने मुझपर यह आरोप लगाया है। मैंने कभी किसी से इस तरह की मांग नहीं की है

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी