परशुराम जयंती अवकाश उप्र में बंद गुजरात में शुरू

राज्य की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को परशुराम जयंती पर अचानक अवकाश की घोषणा कर दी।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 09:50 PM (IST)
परशुराम जयंती अवकाश उप्र में बंद गुजरात में शुरू
परशुराम जयंती अवकाश उप्र में बंद गुजरात में शुरू

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद :कई महापुरुषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर अवकाश खत्म करने के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फैसले पर अन्य राज्य सरकारें भी अमल करने की तैयारी कर रही हैं। लेकिन गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसके उलट हवा चल रही है।

राज्य की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को परशुराम जयंती पर अचानक अवकाश की घोषणा कर दी। इसे ब्राह्माण मतदाताओं को रिझाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल में परशुराम जयंती समेत 15 छुट्टियां रद कर दी थीं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी शुक्रवार को ऐसे अवकाश रद करने की घोषणा की है।

गुजरात में आमतौर पर नवरात्र और मकर संक्रांति के मौके पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किए जाते रहे हैं। लेकिन गुजरात सरकार ने शुक्रवार को अचानक परशुराम जयंती पर अवकाश की घोषणा कर दी। इससे सरकारी, अर्धसरकारी और स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों में उहापोह की स्थिति रही। अहमदाबाद, गांधीनगर समेत कई शहरों में दूरदराज से आने वाले कई कर्मचारी जानकारी नहीं होने पर कार्यालय पहुंच गए। बाद में उन्हें लौटना पड़ा। गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के कार्ड पर लिखवाया, शौचालय न हो तो खाने न आएं

chat bot
आपका साथी