गुजरात सरकार छात्रों को एक हजार रूपये में देगी 'नमो टेबलेट'

सरकार ने बजट सत्र के दौरान छात्र छात्राओं को टेबलेट देने की घोषणा की थी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 07:19 PM (IST)
गुजरात सरकार छात्रों को एक हजार रूपये में देगी 'नमो टेबलेट'
गुजरात सरकार छात्रों को एक हजार रूपये में देगी 'नमो टेबलेट'

अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले छात्र छात्राओं को लुभाने के लिए गुजरात सरकार टेबलेट बांटेगी। सरकार ने टेबलेट का नाम नमो टेबलेट रखा है। आठ हजार रु कीमत वाला टेबलेट कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ रहे विद्यार्थियों को एक हजार रु में दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए गुजरात सरकार ने कई बार पहल की है, अन्य राज्यों के मुकाबले केन्द्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में राज्य सरकार हमेशा अव्वल रहा है। सरकार ने बजट सत्र के दौरान छात्र छात्राओं को टेबलेट देने की घोषणा की थी, इस पर अमल करते हुए सरकार अब 12वीं पास छात्र व छात्राओं को एक हजार रु में टेबलेट उपलब्ध कराएगी। प्रथम चरण में सरकार 200 करोड़ की लागत से राज्य के साढ़े तीन लाख छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटेगी।

 यह भी पढ़ें: रुढ़ियों की बेड़ियां तोड़ीं और हिम्मत व जिद ने दिखा दी तरक्की की राह

chat bot
आपका साथी