उद्योगों को जमीन देने के खिलाफ किसानों की रैली

अहमदाबाद। उत्तर गुजरात के मंडल बेचराजी में गुजरात सरकार के धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रिजन के खिलाफ हजारों किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकालकर गांधीनगर का घेराव किया। वीरमगाम के विट्ठलापुर गांव से निकली ट्रेक्टर रैली शाम को गांधीनगर पहुंची जहां किसानों ने उद्योगों के लिए उनकी जमीन संपादन का विरोध किया। सोमवार को राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक हुई लेकिन इसमें कोई निर्णय नहीं हो सका।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Jun 2013 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2013 10:46 PM (IST)
उद्योगों को जमीन देने के खिलाफ किसानों की रैली

अहमदाबाद। उत्तर गुजरात के मंडल बेचराजी में गुजरात सरकार के धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रिजन के खिलाफ हजारों किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली निकालकर गांधीनगर का घेराव किया। वीरमगाम के विट्ठलापुर गांव से निकली ट्रेक्टर रैली शाम को गांधीनगर पहुंची जहां किसानों ने उद्योगों के लिए उनकी जमीन संपादन का विरोध किया। सोमवार को राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक हुई लेकिन इसमें कोई निर्णय नहीं हो सका।

गुजरात के महुवा में निरमा के सीमेंट प्लांट को अदालत की मध्यस्थता से हटवाने में कामयाब रहे पूर्व विधायक डॉ कनुभाई कलसरिया, गांधीवादी कार्यकर्ता चुन्नीभाई वैद्य, पूर्वमंत्री सनत मेहता, कांग्रेस विधायक जयश्री पटेल के नेतृत्व में वीरमगाम, मांडल व बेचराजी के किसानों ने विट्ठलापुर गांव से ट्रैक्टर रैली निकाली। यह रैली सरखेज गांधीनगर हाईवे से होते हुए गांधीनगर पहुंची। किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए प्रशासन ने शांति व कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए थे। डॉ. कलसरिया ने कहा कि सरकार किसानों की उपजाऊ जमीन उद्योगपतियों को देना चाहती है जिसका वे विरोध करते हैं।

कांग्रेस विधायक श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकार के स्पेशल इन्वेस्टमेंट रिजन के लिए के लिए किसान एक इंच जमीन भी नहीं देंगे। सरकार किसानों की जमीन लेकर उद्यमियों को देना चाहती है, इससे किसान उजड़ जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रदेश में स्पेशल इन्वेस्टमेंट रिजन के लिए 13 स्थलों को चिंह्नित किया था, प्रत्येक के लिए सौ-सौ किलोमीटर जमीन का संपादन करना है। मेहसाणा के पास मंडल बेचराजी में सर के खिलाफ किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए मंगलवार को गांधीनगर कूच किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी