सुप्रीम कोर्ट से सरकार ने कहा, जोसेफ के नाम पर करें दोबारा विचार

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के कॉलेजियम ने 10 जनवरी को हुई बैठक में इंदू मल्होत्रा और जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की थी।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 03:13 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट से सरकार ने कहा, जोसेफ के नाम पर करें दोबारा विचार
सुप्रीम कोर्ट से सरकार ने कहा, जोसेफ के नाम पर करें दोबारा विचार

नई दिल्‍ली (प्रेट्र)। उत्तराखंड के चीफ जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति के बारे में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम से दोबारा विचार करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, जस्टिस जोसेफ के मुद्दे पर सरकार ने कहा है कि उत्तराखंड मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। सरकार ने कहा है कि वरिष्ठता, योग्यता और निष्पक्ष प्रतिनिधित्व के आधार पर जस्टिस जोसेफ के नाम की सिफारिश नहीं की गई थी।

बता दें कि कानून मंत्रालय ने इंदू मल्होत्रा को जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की सिफारिश को हरी झंडी दे दी लेकिन जोसेफ की नियुक्ति को दोबारा विचार करने के लिए वापस भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के कॉलेजियम ने 10 जनवरी को हुई बैठक में इंदू मल्होत्रा और जस्टिस केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की थी।

जस्टिस केएम जोसेफ के मामले में सरकार की चुप्पी को लेकर कई जजों ने सवाल भी उठाए हैं।

chat bot
आपका साथी