मोटर व्हीकल एक्ट में होगा बदलाव, सीमेंट की होंगी सड़कें: गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार जल्द ही मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करेगी। उन्होंने 100 फीसद सीमेंट से बनी सड़क बनाने की भी बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टोल पर कर चुकाने के लिए स्मार्ट चिप बनाई जाएगी।

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 12:06 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 12:06 PM (IST)
मोटर व्हीकल एक्ट में होगा बदलाव, सीमेंट की होंगी सड़कें: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार जल्द ही मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करेगी। उन्होंने 100 फीसद सीमेंट से बनी सड़क बनाने की भी बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टोल पर कर चुकाने के लिए स्मार्ट चिप बनाई जाएगी।

इससे पहले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि संसद के अगले सत्र में सरकार नया मोटर वाहन विधेयक लाने का प्रयास करेगी। उनके मुताबिक एक नए कानून के साथ सरकार यह भी सुनश्चित करेगी कि कानून का कड़ाई से पालन भी किया जाए।

पढ़ें: मानहानि मामले में गडकरी से समझौता करेंगे केजरीवाल

सरकार अगले सत्र में मोटर व्हीकल एक्ट लाने का प्रयास करेगी: गडकरी

chat bot
आपका साथी