खुलकर लीजिए सांस, दिल्‍ली की हवा हुई शुद्ध; AQI का स्‍तर 121 तक पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों ने शनिवार की सुबह राहत की सांस ली। दिल्‍ली की हवा शनिवार की सुबह पहले के मुकाबले काफी साफ रही।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 10:07 AM (IST)
खुलकर लीजिए सांस, दिल्‍ली की हवा हुई शुद्ध;  AQI का स्‍तर 121 तक पहुंचा
खुलकर लीजिए सांस, दिल्‍ली की हवा हुई शुद्ध; AQI का स्‍तर 121 तक पहुंचा

नई दिल्‍ली, जेएनएन। राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों ने शनिवार की सुबह राहत की सांस ली। दिल्‍ली की हवा शनिवार की सुबह पहले के मुकाबले काफी साफ रही। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ, जो केंद्र-संचालित के अनुसार सुबह 7:40 बजे 121 तक आ गया। एयर क्‍वालिटी इंडेक्स और वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, PM2.5 और PM10 की समग्र सांद्रता क्रमशः 66 और 131 पर पहुंच गई, दोनों 'मध्यम' श्रेणी में आते हैं। 

दरअसल, पिछले कुछ समय से वायु की गुणवत्‍ता दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र में ठीक नहीं थी। एक्‍यूआइ लगभग 300 के आसपास चल रहा था, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में एक्‍यूआइ का स्‍तर 121 तक पहुंचना, दिल्‍लीवासियों के लिए राहत की खबर है।   

पुरानी दिल्ली का लोकप्रिय बाज़ार चंदानी चौक, जो पिछले कई हफ्तों से वायु गुणवत्ता की 'बहुत खराब' श्रेणी से जूझ रहा था, इसमें भी सुधार देखने को मिला है। यहां पिछले कुछ समय से वायु प्रदूषण की 'खराब' श्रेणी दर्ज की गई, लेकिन शनिवार को यहां 244 एक्‍यूआइ दर्ज किया गया। वहीं धीरपुर, पूसा और लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता क्रमश: 173, 108 और 131 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में रही। दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मथुरा रोड जैसे कई स्थानों पर, पीएम 10 का उच्च स्तर क्रमशः एक्‍यूए के साथ 116, 125, 126 और 116 के साथ दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।

chat bot
आपका साथी