गोवा में मंत्री ने रेव पार्टियों पर छापा मारने वाले एसपी को गुंडा कहा

पणजी। उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु में आइएएस अधिकारियों के बाद अब गोवा में ईमानदार आइपीएस अफसर को निशाना बनाया गया है। राजनेताओं द्वारा ईमानदार अफसरों पर निलंबन और तबादले का कोड़ा चलाए जाने पर छिड़ी देशव्यापी बहस के बीच गोवा की भाजपा सरकार के कला व सांस्कृतिक मंत्री ने डीजीपी की मौजदूगी में ही एक आइपीएस अधिकारी को न सिफ

By Edited By: Publish:Sat, 10 Aug 2013 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2013 08:01 PM (IST)
गोवा में मंत्री ने रेव पार्टियों पर छापा मारने वाले एसपी को गुंडा कहा

पणजी। उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु में आइएएस अधिकारियों के बाद अब गोवा में ईमानदार आइपीएस अफसर को निशाना बनाया गया है। राजनेताओं द्वारा ईमानदार अफसरों पर निलंबन और तबादले का कोड़ा चलाए जाने पर छिड़ी देशव्यापी बहस के बीच गोवा की भाजपा सरकार के कला व सांस्कृतिक मंत्री ने डीजीपी की मौजदूगी में ही एक आइपीएस अधिकारी को न सिर्फ सार्वजनिक रूप से गुंडा कहा, बल्कि सूबे के पर्यटन को तबाह करने की तोहमत तक मढ़ दी। मौजूदा समय में यातायात विभाग में सेवाएं दे रहे आइपीएस विजय सिंह का दोष सिर्फ इतना है कि उन्होंने गत वर्ष पोरवीरम जिले में तैनाती के वक्त ड्रग माफियाओं, समुद्र तटों पर होने वाली रेव पार्टियों पर कार्रवाई की थी। वहीं,विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा सरकार पर ड्रग्स के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

गोवा के कला व सांस्कृतिक मंत्री दयानंद मांडरेकर ने मादक पदार्थो की बिक्री के लिए चर्चित चोपारा क्षेत्र में थाने के उद्घाटन के अवसर पर एसपी विजय सिंह पर हमला बोला। अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में मांडरेकर ने डीजीपी किशन कुमार की मौजूदगी में कहा, आइपीएस विजय सिंह को पोरवीरम में एसपी रहते समुद्र तट पर होने वाली पार्टियों पर छापा मारने और गुंडों की तरह बर्ताव करने की क्या जरूरत थी। पता कि इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था। मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा, उन्हें हद में रहना चाहिए था। ऐसे छापों की वजह से बीच पार्टियां बंद हो गईं। पर्यटकों का आना घट गया। मांडरेकर ने तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की बात हवा में उड़ाते हुए कहा, इसकी क्या जरूरत है,पर्यटक तो हर दिशा से आते हैं। ज्ञात हो, ड्रग माफिया और रेव पार्टियों पर कार्रवाई के कारण ही विजय सिंह का यातायात विभाग में तबादला किया गया था।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुंदीप तमहाकर ने भाजपाई मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री व सूबे की भाजपा सरकार खुलेआम ड्रग माफिया का संरक्षण कर रहे हैं। यह बात हम लंबे समय से कह रहे हैं। राज्य की भाजपा सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे सकती। वह ड्रग्स की सौदेबाजी करके पैसा कमाने में लगी है। भाजपा प्रवक्ता ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया कि मंत्री से बात किए बिना वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी