गोवा में जाने के लिए कोरोनावायरस नेगेटिव सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य- सीएम प्रमोद सावंत

किसी भी राज्य से जाने वाले लोगों को सबसे पहले अपना कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा। उसके बाद भी उन्हें गोवा में एंट्री मिलेगी।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:55 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:55 AM (IST)
गोवा में जाने के लिए कोरोनावायरस नेगेटिव सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य- सीएम प्रमोद सावंत
गोवा में जाने के लिए कोरोनावायरस नेगेटिव सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य- सीएम प्रमोद सावंत

पणजी, एएनआइ। गोवा सरकार ने राज्य में एंट्री लेने के इच्छुक लोगों के लिए कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है। यानी किसी भी राज्य से जानें वाले लोगों को सबसे पहले अपना कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा। उसके बाद भी उन्हें गोवा में एंट्री मिलेगी। रविवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने इसकी घोषणा की।

सावंत ने कहा कि हमने फैसला किया है कि जो भी गोवा आना चाहते हैं तो वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से कोरोना नेगेटिव प्रमाणपत्र हासिल करना होगा। इसके दिखाने के बाद उन्हें राज्य में आने की इजाजत मिलेगी। एक संवाददाता सम्मेलन में सीएम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवाई, रेल और सड़क यात्रियों द्वारा गोवा में लगभग 4,000 से अधिक लोग आएंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। कोई भी होटल में रुकने वाला नहीं है। 

बता दें कि गोवा पहला ऐसा राज्य था, जो सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ था,लेकिन फिर से वहां पर कोरोना ने अपने पैर पसार लिए। इस वक्त राज्य में कोरोना के 55 मामले हैं। वहीं समूचे देश की बात करें तो यहां पर कोरोना के संक्रमित मामले 1 लाख के पार पहुंच गए हैं वहीं मरनवालों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। इस वक्त देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। 

बढ़ते संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस वक्त देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लगा हुआ है।इस लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है। इस वक्त आज से घरेलु उड़ान भी शुरू हो गई है वहीं 1 जून से ट्रेनें भी चलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर रही है, लेकिन कोरोना का खतरा टला नहीं है। अभी तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी