गोवा के संस्कृति विभाग में जींस पहनने पर रोक

गोवा के कला व संस्कृति विभाग ने एक फरमान जारी कर अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इसके तहत जींस, बिना आस्तीन के कपड़े, कई जेबों वाली पैंट, टी-शर्ट व ट्राउजर्स जैसे फैशनपरस्त पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को

By Sachin kEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 05:14 PM (IST)
गोवा के संस्कृति विभाग में जींस पहनने पर रोक

पणजी। गोवा के कला व संस्कृति विभाग ने एक फरमान जारी कर अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इसके तहत जींस, बिना आस्तीन के कपड़े, कई जेबों वाली पैंट, टी-शर्ट व ट्राउजर्स जैसे फैशनपरस्त पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के दौरान व आधिकारिक समारोहों में सिर्फ औपचारिक परिधान पहनने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी। कला व संस्कृति विभाग के मंत्री दयानंद मांडरेकर ने बताया कि विभाग के निदेशक ने इस सिलसिले में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका मकसद कार्यालय परिसर का शिष्टाचार बरकरार रखना है।

विभाग के निदेशक प्रसाद लोलायेकर ने अपने आदेश में उपनिदेशक को ड्रेस कोड के उल्लंघन पर नजर रखने को कहा है।

गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले राज्य के कई मंत्रियों ने भड़काऊ कपड़ों को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध मानते हुए इस पर प्रतिबंध की मांग की थी।

पढ़ेंः बिहार में जींस पहनने पर युवती पर ढाया कहर

chat bot
आपका साथी