गोवा के मुख्यमंत्री अवैध खनन की फिक्सिंग में शामिल

पणजी। गोवा के एक विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर पर अवैध खनन मामले में मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया है। गोवा विकास पार्टी के विधायक मिक्की पचेको ने कहा, 'ऐसा लगता है कि पार्रिकर अवैध खनन को लेकर मैच फिक्सिंग में लगे हुए हैं क्योंकि उन्होंने इसमें लिप्त लोगों को सजा नहीं दिलवाई है।'

By Edited By: Publish:Wed, 07 Nov 2012 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2012 06:19 PM (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री अवैध खनन की फिक्सिंग में शामिल

पणजी। गोवा के एक विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर पर अवैध खनन मामले में मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया है। गोवा विकास पार्टी के विधायक मिक्की पचेको ने कहा, 'ऐसा लगता है कि पार्रिकर अवैध खनन को लेकर मैच फिक्सिंग में लगे हुए हैं क्योंकि उन्होंने इसमें लिप्त लोगों को सजा नहीं दिलवाई है।'

पचेको ने पूर्व मुख्यमंत्री दिंगबर कामत को खनन पर विधानसभा की लोक लेखा समिति में नियुक्त किए जाने पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अवैध खनन के लिए जिम्मेदार कामत समिति का नेतृत्व कर रहे हैं और यही खनन मामले की जांच करेगी। इसका क्या मतलब है? जस्टिस एमबी शाह आयोग की रिपोर्ट में कामत पर आरोप लगाए गए हैं। इसे हाल ही में संसद में रखा गया था। पचेको ने कहा, 'हमारी पार्टी राज्य में वैध खनन के खिलाफ नहीं है। हमने पहले भी मांग की थी और अब भी कर रहे हैं कि गोवा में वैध खनन प्रारंभ किया जाना चाहिए।' सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में लौह अयस्क की निकासी और उसकी ढुलाई पर रोक लगा दी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी