गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग

लोकसभा में सोमवार को भाजपा सदस्यों ने भगवद्गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' घोषित करने और गीता जयंती महोत्सव के आयोजन की जोरदार मांग की।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2015 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2015 01:19 AM (IST)
गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग

नई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को भाजपा सदस्यों ने भगवद्गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' घोषित करने और गीता जयंती महोत्सव के आयोजन की जोरदार मांग की।

शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में जिहादी आतंकवाद पैर पसार रहा है। ऐसे में गीता के मानवता के कल्याण का संदेश बहुत प्रासंगिक हो गया है। आदित्यनाथ ने भगवद्गीता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग करते हुए रेखांकित किया कि इसके संदेशों ने संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी इस मांग का पार्टी के अन्य साथियों ने मेजें थपथपाकर समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी