इस्लामिक कट्टरपंथियों की रोजाना धमकी से परेशान हैं केरल के विधायक

केरल में आईयूएमएल के विधायक को लगातार इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकी मिल रही है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jul 2016 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jul 2016 05:51 PM (IST)
इस्लामिक कट्टरपंथियों की रोजाना धमकी से परेशान हैं केरल के विधायक

तिरूवनंतपुरम, आईएएनएस। केरल में इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से रोजाना मिल रही धमकियों के चलते परेशान इंडियन मुस्लिम लीग लेजिस्लेचर (आईयूएमल) के विधायक के.एम. शाजी ने पुलिस में अब तक दस शिकायतें दर्ज कराई है। शाजी को ये धमकी केरल में कट्टरपंथियों के प्रचार-प्रसार के खिलाफ उनके रूख के चलते मिल रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक उनकी किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


शाजी का कहना है कि हमने अपनी शिकायत में अब तक मिली दस धमकियों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि मैंने उन टेलीफोन नंबरों को भी दिया है जिनसे हमें फोन कर धमकी दी गई। लेकिन हैरत की बात ये है कि अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि क्या इससे यह साबित नहीं होता है कि उन सभी का प्रभाव है।

जाकिर नाइक की संस्था का एफसीआरए लाइसेंस हो सकता है रद्द

उन्होंने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार मनी पावर का इस्तेमाल कर केरल में काफी तादाद में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित कर उसे बांट रहे हैं। केरल में अठारह विधायकों वाली आईयूएमएल पार्टी के विधायक शाजी ने कहा कि आपको विश्वास नहीं होगा कि कितनी बड़ी तादाद में आपत्तिजनक सामग्री राज्य में बांटी जा रही है जिस पर पुलिस को छापे मारने चाहिए।

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से आईयूएमएल केरल में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की सहयोगी पार्टी रही है जिसे इस साल केे शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

इस्लाम के लिए क्रिकेट को छोड़ सकता हूं: मोईन

chat bot
आपका साथी