नदी में नाव डगमागने से बाल-बाल बचे कृषिमंत्री

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन की नाव सोन नदी में बहक गई लेकिन वे इसमें बाल-बाल बच गए। जिले में बारिश के दौरान लांजी व किरनापुर क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी, जिसका जायजा लेने बिसेन सोमवार को बोर गांव से पल्हेरा जाने के लिए सोन नदी को पार करने नाव पर बैठे। नाव में उनके

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 05:57 PM (IST)
नदी में नाव डगमागने से बाल-बाल बचे कृषिमंत्री

बालाघाट [ब्यूरो]। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले कृषिमंत्री गौरीशंकर बिसेन की नाव सोन नदी में डगमगा गई लेकिन वे इसमें बाल-बाल बच गए। जिले में बारिश के दौरान लांजी व किरनापुर क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी, जिसका जायजा लेने बिसेन सोमवार को बोर गांव से पल्हेरा जाने के लिए सोन नदी को पार करने नाव पर बैठे।

नाव में उनके साथ लांजी के पूर्व विधायक रमेश भटेरे व जनपद अध्यक्ष राजकुमार कराहे भी मौजूद थे। सोन नदी के बीच में पानी की धार तेज होने के कारण उनकी नाव भटक गई, जिससे नदी किनारे खड़े लोग परेशान हो उठे लेकिन नाविक की सूझबूझ से हादसा टल गया। हालांकि नाव गांव के घाट पर न जाकर दूर पहुंच गई। बाद में गांव वालों की मदद से उन्हें नाव से उतारा गया।

पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई

chat bot
आपका साथी