कोरोना संक्रमण के चलते मणिपुर में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी

मणिपुर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो राज्य से बाहर नहीं गए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 10:22 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के चलते मणिपुर में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी
कोरोना संक्रमण के चलते मणिपुर में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी

इंफाल, एएनआइ। मणिपुर सरकार ने शनिवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। ऐसा कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।

ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो राज्य से बाहर नहीं गए

आदेश में कहा गया है कि हाल के दिनों में ऐसे लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो राज्य से बाहर नहीं गए। ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।

मणिपुर में 21 नए कोरोना मामलों के साथ पीड़ितों की संख्या 4,189 पहुंची

राज्य में 21 नए कोरोना मामलों के साथ अब कुल पीड़ितों की संख्या 4,189 हो गई है। एक्टिव केस 1,825 हैं। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,360 लोग ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी