इंडिगो के चार पायलटों पर चार साल बाद कार्रवाई होगी

इंडिगो के चार पायलटों पर फ्लाइट के दौरान शराब की बोतलें लेकर फोटो खिंचवाने पर चार साल बाद कार्रवाई हो सकती है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 09 Sep 2016 02:42 AM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2016 03:17 AM (IST)
इंडिगो के चार पायलटों पर चार साल बाद कार्रवाई होगी

नई दिल्ली, प्रेट्र । इंडिगो एयरलाइंस के छह पायलटों के विमान के कॉकपिट में अपने परिजनों के साथ फोटो खिंचाने पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन (डीजीसीए) के रडार पर आ गए हैं। वहीं, इस घरेलू एयरलाइंस के चार अन्य पायलटों पर भी फ्लाइट के दौरान शराब की बोतलें लेकर फोटो खिंचवाने पर चार साल बाद कार्रवाई हो सकती है।

एयरलाइंस ने पहले ही इन चार पायलटों को विमान उड़ाने से रोक दिया है। साथ ही चार साल पहले हुई इस घटना पर एक आंतरिक जांच बैठा दी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को डीजीसीए के संज्ञान में इसी हफ्ते लाया गया है। डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो ने उसे इन चारों पायलटों के खिलाफ आंतरिक जांच करने की बात बताई है।

पढ़ेंः मौसम उपग्रह इनसेट-3डीआर अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थापित

हम कोई कार्रवाई करने से पहले उनकी विभागीय जांच रिपोर्ट देखेंगे। एयरलाइंस का कहना है कि यह चारों पायलट अक्टूबर 2013 में उनकी इंटरनेशनल फ्लाइट में बतौर यात्री सफर कर रहे थे। उनके हाथों में शराब की बोतल थी और इसी मुद्रा में उन्होंने अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं। इंडिगो एयरलाइंस के सूत्रों के मुताबिक विमान के चालक दल के सदस्यों के लिए प्रतिबंध संख्या 1937 के नियम 24 के तहत ऐसी हालत में शराब का सेवन करने वाले पायलट का विमान उड़ाने का लाइसेंस तक निलंबित हो सकता है। यह लाइसेंस दूसरी गलती पर दो साल और तीसरी गलती पर पांच साल के लिए निलंबित किया जाएगा।

पढ़ेंः पैलेट गन पर रोक के बाद रोजाना कश्मीर घाटी पहुंच रहा एक हजार मिर्ची बम

chat bot
आपका साथी