सुप्रीम कोर्ट को मिले चार नए जज, शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ

शुक्रवार को यह चारों नए जज शपथ ले लेंगे। कानून मंत्रालय इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर सकता है। कानून मंत्री डीएवी सदानंद गौड़ा ने कई ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Thu, 12 May 2016 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 01:35 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट को मिले चार नए जज, शुक्रवार को ले सकते हैं शपथ

नई दिल्ली, (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिल गए हैं। इससे संबंधित नियुक्ति वारंट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार की रात दस्तखत कर दिए।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस एएम खानविल्कर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, केरल हाईकोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण और पूर्व अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल एल. नागेश्वर राव को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को यह चारों नए जज शपथ ले लेंगे। कानून मंत्रालय इस बारे में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर सकता है। कानून मंत्री डीएवी सदानंद गौड़ा ने कई ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने इस महीने की शुरूआत में ही इन जजों की पदोन्नति को मंजूरी दी थी।

पढ़ें- अमिताभ बच्चन को लगा सुप्रीम कोर्ट से झटका, जानें- क्या सुनाया फैसला

chat bot
आपका साथी