बड़ा हादसा टला, कबाड़ी के पास मिले बोफोर्स तोप के 400 गोले; सेना ने इलाका किया सील

मौके पर सेना और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। ठेकेदार से सेना और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 07:58 PM (IST)
बड़ा हादसा टला, कबाड़ी के पास मिले बोफोर्स तोप के 400 गोले; सेना ने इलाका किया सील
बड़ा हादसा टला, कबाड़ी के पास मिले बोफोर्स तोप के 400 गोले; सेना ने इलाका किया सील

जागरण संवाददाता, जयपुर। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोखरण फायरिंग रेंज में सेना की इंटेलिजेंस टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बोफोर्स और टी-92 तोप के 400 गोले बरामद किए हैं। सेना की इंटेलिजेंस टीम ने ये गोले स्क्रैप ठेकेदार के कैंप से बरामद किए हैं। गोलों की बरामदगी के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

मौके पर सेना और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। ठेकेदार से सेना और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से पूछताछ कर रहे हैं। सेना के प्रवक्ता मनीष ओझा ने इंटेलिजेंस टीम की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से सामान्य प्रक्रिया के तहत जांच की गई, जिसमें गोले मिले हैं।

बिना निष्क्रिय किए ही बेच दिए गोले
जानकारी के अनुसार, सेना की 19 एफएडी यूनिट जोधपुर को इन गोलों को निष्क्रिय कर स्क्रैप ठेकेदार को देना था, लेकिन उन्हे निष्क्रिय किए बगैर ही ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया। सेना की यूनिट ने करीब दो हजार गोले बेचे थे, इनमें से 400 जिंदा थे। सेना के अधिकारी इसे सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक मान रहे हैं। इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी